मुंगेर, जून 30 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। 30 जून सोमवार को हिन्दुस्तान अखबार जिले की उभरती प्रतिभाओं सम्मानित करेगा। शहर के भगत सिंह चौक स्थित होटल हरी इंटरनेशनल के सभागार में एक भव्य समारोह में टॉपरों को सम्मानित किया जायेगा। हिन्दुस्तान प्रतिभा सम्मान समरोह में बिहार बोर्ड एवं सीबीएसई बोर्ड के दसवीं व 12 वीं पास प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रमंडलीय आयुक्त अवनीश कुमार सिंह, डीआईजी राकेश कुमार, मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय कुमार, एसपी सैयद इमरान मसूद, नगर आयुक्त शीवाक्षी दीक्षित, एडीएम मनोज कुमार, डीडीसी अजित कुमार, एसडीएम कुमार अभिषेक, एसडीपीओ अभिषेक आनंद आदि शामिल होंगे। इसके अलावा जिले के शिक्षाविद, डॉक्टर आदि बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उनका मार्गदर्शन करेंग...