सहारनपुर, अगस्त 4 -- सहारनपुर भूतेश्वर मंदिर मार्ग पर स्थित भगवान परशुराम चौक का सुंदरीकरण कार्य बीते पांच वर्षों से अधर में है। स्थानीय नागरिकों और भगवान परशुराम चौक सेवा समिति के अनुसार मुख्य कारण चौक के बीच लगे विद्युत ट्रांसफार्मर को न हटाया जाना है। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहारनपुर आ रहे हैं। भगवान परशुराम चौक सेवा समिति ने मुख्यमंत्री से इस मुद्दे पर सीधे हस्तक्षेप करने की अपील की है। समिति संस्थापक विजय शर्मा ने बताया कि नगर निगम ने जनवरी 2022 में ही विद्युत विभाग को ट्रांसफार्मर को दूसरी जगह शिफ्ट करने हेतु Rs.14.12 लाख की राशि ट्रांसफर कर दी थी। इसके बावजूद विद्युत विभाग की ओर से न तो ट्रांसफारमर को हटाया गया और न ही किसी तरह की सक्रियता दिखाई गई। इस बारे में कई बार जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई और अंततः मुख्यमंत्री जनसुनवाई...