मेरठ, अगस्त 27 -- रक्षाबंधन पर मुफ्त सफर कराने में मेरठ रीजन का दूसरा स्थान -यूपी रोडवेज ने कराया 78 लाख को मुफ्त सफर -रक्षाबंधन के अवसर पर प्रदेश सरकार ने दी थी रोडवेज बसों में बहनों और उनके सहयात्रियों को तीन दिन तक मुफ्त सफर की सौगात -प्रदेश के 20 रोडवेज रीजन में मुरादाबाद रीजन पहले और मेरठ रीजन रहा दूसरे स्थान पर -मेरठ रीजन ने 6 लाख 24 हजार महिलाओं और सहयात्रियों को मुफ्त सफर कराया -सहारनपुर और गोरखपुर रोडवेज रीजन ने भी तीसरा और चौथा स्थान हासिल किया मेरठ, राजदीप जाखड़ रक्षाबंधन पर बहनों ने प्रदेश सरकार द्वारा दी गई रोडवेज बसों में मुफ्त सफर की सौगात का जमकर फायदा उठाया। यूपी रोडवेज ने तीन दिवसीय सुविधा के दौरान कुल 78 लाख 26 हजार 272 महिलाओं और उनके सहयात्रियों को 86 करोड़ 98 लाख 12 हजार 803 रुपये का फ्री सफर कराया। इसमें मुरादाबाद र...