हाथरस, नवम्बर 12 -- हिन्दुस्तान की खबर का असर: हाथरस। शहर के जलेसर रोड स्थित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जलेसर रोड पर स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट और एलटी की तैनाती नहीं होने की वजह से प्रभावित हो रही स्वास्थ्य सेवाएं और मरीजों को होने वाली परेशानी को लेकर सोमवार को हिन्दुस्तान द्वारा प्रकाशित की गई खबर का असर हुआ है। हिन्दुस्तान में खबर प्रकाशित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी हरकत में आए और नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रानी का नगला पर तैनात दो स्टाफ नर्स की सप्ताह के तीन-तीन के लिए जलेसर रोड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनाती कर दी है। दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले मरीजों को शहर के अस्पताल आने की अपेक्षा गांव और मोहल्ले के नजदीकी ही बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हो सकें, इसके लिए सरकार द्वारा नगरीय स्तर पर नगरीय प्राथमि...