पूर्णिया, सितम्बर 7 -- पूर्णिया। ड्रीम अचीवर विद्यालय में सर्वपल्ली डा राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में मनाई गई। शिक्षक दिवस पर समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य हरिशंकर झा ने कहा कि आज के बदलते परिदृश्य में जहां शिक्षण पद्धतियां और प्रौद्योगिकी बदल रही हैं। ऐसे में शिक्षा के प्रति शिक्षक की भूमिका भी चुनौतीपूर्ण हो गई है एवं शिक्षा और शिक्षक की भूमिका और गुरु के प्रति छात्र-छात्राओं के कर्तव्य पर गुरु मंत्र दिए। इस अवसर पर प्राचार्य द्वारा सैनिक स्कूल में उच्च स्थान पाने वाले को नगद राशि एवं साईकिल भेंट की गयी। इस अवसर पर शिक्षक शिक्षिकाओं में मानस, मनोरंजन, अभिषेक, आनंद, संगम, मौनीसा मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...