सिमडेगा, दिसम्बर 16 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। हिन्दुस्तान ओलंपियाड परीक्षा बुधवार को जिले के 32 केन्द्रों में एक साथ शुरु होगी। परीक्षा को लेकर बच्चों में उत्साह देखा जा रहा है। गली-गली से लेकर स्कूलों तक परीक्षा को लेकर चर्चाओं का माहौल है। हिन्दुस्तान ओलंपियाड परीक्षा ने जिले में शिक्षा के प्रति सकारात्मक माहौल बना दिया है। जो बच्चों के आत्मविश्वास और प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता को नई दिशा देने का काम करेगा। बच्चे पूरे जोश और उत्साह के साथ तैयारी में जुटे हैं। वहीं अभिभावक भी अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को लेकर आशान्वित दिखाई दे रहे हैं। परीक्षा को सफल और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए जिले के स्कूल और कॉलेज प्रबंधन मंगलवार को पूरी मुस्तैदी से लगे रहे। इधर परीक्षा को लेकर केंद्रों को दुरुस्त किया जा चुका है। बैठने की समुचित व्यवस्था, स...