कानपुर, नवम्बर 4 -- क्षेत्र के भिखनापुर गांव में मुख्य गली कीचड़ के चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इससे यहां लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही थी। साथ ही महिलाओं और बच्चों को रास्ता बदल कर निकलना पड़ रहा था। आपके अपने लोकप्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने लोगों की समस्या छापी तो आला अफसरों ने इसका संज्ञान लिया। मंगलवार को गांव में सफाई कर्मियों की टीम उतारकर नालियों की सफाई शुरु कराई। अकबरपुर विकास खंड की ग्राम पंचायत भिखनापुर गांव की मुख्य सड़क पर गंदगी और कीचड़ से लोग परेशान थे। इस स्थान पर सड़क में कीचड़ भरा रहता था,वहा दोनों ओर आबादी है। इस सड़क के दोनों ओर मकानों की नालियों से सड़क किनारे की नालियों में आने वाला पानी सड़क पर रहा था। इससे सड़क पर कीचड़ हो रहा था।कीचड़ के साथ ही सड़क पर गड्ढे होने के कारण यहां से महिलाओं और बच्चों का आवागमन तो बंद ...