लखीमपुरखीरी, जुलाई 4 -- मोहर्रम को लेकर कस्बे की पुलिस चौकी पर फिर हुई पीस कमेटी की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता एसडीएम युगांतर त्रिपाठी ने की। बैठक में सभी ताजियादारों को हिदायत दी गई कि कोई भी अफवाह के चक्कर में न आए। अफवाह फैलाने वालों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी से भाईचारा के साथ त्योहार मनाए को कहा गया। कोई नई परंपरा ना डाले जिससे पुलिस को कार्रवाई करना पड़े। ताजियादारों को हिदायत दी 15 फिट से ऊंचा ताजिया ना रखें जिसका ताजिया 15 फिट से ऊंचा मिल गया उसे पर सख्त कार्रवाई होगी। बैठक में प्रधान पति फुरकान उद्दीन,हाजी हबीब मियां, पूर्व प्रधान जाबीर अली, जकीरूद्दीन, इरफान खान, भोले मंसूरी, कांस्टेबल सौरभ कुमार, शैलेंद्र कुमार गौरव, उज्जल समेत पूरा स्टॉफ मौजूद था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...