पीलीभीत, अक्टूबर 12 -- पीलीभीत एमआर एसोसिएशन में हितेश शुक्ला को अध्यक्ष और प्रभात तिवारी को सचिव व कोषाध्यक्ष हरेंद्र सिंह को दायित्व दिया गया है। दवा कम्पनियों के कर्मचारी संगठन यूपीएमएसआरए पीलीभीत यूनिट के वार्षिक अधिवेशन में प्रांतीय पदाधिकारियों को जुटान हुआ। इसमें प्रांतीय कार्यकारिणी के असित शुक्ला व मुरारी दीक्षित की अगुवाई में बैठक सम्पन्न हुई। इसके बाद नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमे अध्यक्ष पद पर हितेश शुक्ला, सचिव पद पर प्रभात तिवारी, कोषाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, सहअध्यक्ष रवि प्रकाश, सत्यम पाण्डेय, सहसचिव विकास गंगवार, अनंत दुवेदी तथा कार्यकारिणी सदस्य मे आशीष दीक्षित, सुनील कुमार,मोहमद इमदाद,कलीम, शिवम् शर्मा, दानिश, हनी राज,सुभाष आदि चुनें गए। कार्यक्रम मे यूनिट के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...