गिरडीह, जून 12 -- देवरी। देवरी स्थित प्रखंड सभागार में बुधवार को प्रखंड स्तरीय हितधारकों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें अंचलाधिकरी श्यामलाल मांझी की अध्यक्षता में उपस्थित लोगों को अपने अधिकार व हितों की रक्षा करने एवं लाभ के बारे में जानकारी दी गई। सीओ मांझी ने बताया कि पंचायतों एवं प्रखंड स्तर पर इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन करने से आम लोगों को जागरूक कर उनके अधिकार व कर्तव्य की जानकारी मिल सकेगी। जिससे लोगों को लाभ मिल सकेगा। मौके पर आसपास के कई लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...