गाजीपुर, जनवरी 9 -- गाजीपुर, संवाददाता। जिला सुरक्षा समिति की बैठक शुक्रवार को डीएम अविनाश कुमार की अध्यक्षता में हुई। इसमें हिट एण्ड रन केस के सम्बन्ध में जागरूकता के लिए पुलिस विभाग को कार्यशाला आयोजित कराने के लिए निर्देशित किया। साथ ही प्रभावित व्यक्तियों को परिवहन विभाग में आवेदन करने के लिए जानकारी दी जाये। हिट एण्ड रन के लम्बित मामलों को तत्काल निस्तारित कराया जाये। डीएम ने कक्षा 12 तक के स्कूलों में वर्तमान में चल रहे सड़क सुरक्षा माह के तहत सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित ज्ञानवर्धक वीडियों उपलब्ध करा के सभी स्कूल में अनिवार्य रूप से चलवाने का निर्देश दिया। वित्तविहीन एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में भी निर्देशो का शत-प्रतिशत पालन जाये। जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, क्षेत्राधिकारी यातायात व सहायक सम्भागीय अधिकारी, (प्रव...