नई दिल्ली, फरवरी 17 -- कार्यालय संवाददाता, नई दिल्ली। सीलमपुर इलाके में धर्मपुरा के पास सड़क हादसे में एक 55 वर्षीय महिला सुनीता की मौत हो गई। महिला बाइक पर अपने बेटे के साथ जा रही थी। हादसे में बाइकसवार महिला की मौत के अलावा उनका बेटा बुरी तरह घायल भी हो गया। उसका अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। जबकि आरोपी वाहनचालक टक्कर मारने के बाद मौके से तत्काल फरार हो गया। पुलिस केस दर्ज कर आरोपी वाहनचालक की तलाश कर रही है। पुलिस दुर्घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को जुटा कर आरोपी वाहनचालक व वाहन की पहचान करने की कोशिश कर रही है। उत्तर पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि 17 फरवरी दोपहर करीब 12.44 बजे हिट एंड रन की पीसीआर कॉल मिली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल धरमपुरा के पास मेन रोड स्थित दुर्घटनास्थल पर पहुंची। मौक...