रुद्रपुर, अगस्त 10 -- रुद्रपुर, संवाददाता। हिट एंड रन मामले में ऊधमसिंह नगर पुलिस ने एमपी के बस चालक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी थी, जिसमें उसकी मौत हो गई थी। पुलिस के मुताबिक, 22 जून 2025 को खटीमा के मुकेश देउपा ने दी तहरीर में बताया कि एक अज्ञात वाहन ने उनके जीजा हरेंद्र सिंह को टक्कर मार दी थी। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस पर पुलिस ने ने मुकदमा दर्ज किया। चकरपुर पुलिस चौकी प्रभारी विकास कुमार ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने अमाऊं से टनकपुर, पीलीभीत और बरेली तक लगे कुल 300 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी। पीलीभीत टोल टैक्स से वाहन का नंबर एमपी का सामने आया। वाहन मालिक सौरभ शर्मा ग्वालियर, मध्य प्रदेश से पता चला कि बस कई राज्यों में टूर पर थी। लगातार निगरानी के बाद पुलिस ने 8 अगस्त को ग्...