नई दिल्ली, जुलाई 3 -- सलमान खान के हिट एंड रन केस के बारे में तो सब जानते ही हैं। जब सलमान इस केस में फंसे थे, उसी दौरान वह फिल्म गर्व की शूटिंग कर रहे थे। अब सलमान को लेकर फिल्म के उनके को स्टार रहे पुनीत इस्सर ने बात की। पुनीत ने बताया कि उस इंसिडेंट से सलमान काफी डिस्टर्ब थे, लेकिन इससे उन्होंने अपने काम पर कभी फोकस कम नहीं किया।क्या बोले पुनीत सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में पुनीत ने बताया कि सलमान उस वक्त लीगल बैटल में फंसे थे और मीडिया में भी उनको लेकर काफी बातें चल रही थीं, लेकिन सलमान ने इसका असर अपने काम पर नहीं पड़ने दिया।परिवार ने सलमान को कहा काम में बिजी रहो सलमान के माइंडसेट के बारे में पुनीत ने बताया कि एक्टर डिस्टर्ब रहते थे, लेकिन उनके परिवार ने उन्हें समझाया कि काम पर फोकस करो। सलीम साहब ने सलमान को कहा काम करते रहो। स...