नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। आईपी स्टेट इलाके में एक युवक को टक्कर मारकर फरार हुए कार चालक को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान कमला मार्केट निवासी हर्षित मेहता के रूप में हुई है। उसने कृष्णा नगर निवासी 35 वर्षीय राजेंद्र गुप्ता को टक्कर मारी थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस के मुताबिक, दो नवंबर को आईपी एस्टेट इलाके में सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को मृत अवस्था में एलएनजेपी अस्पताल लाए जाने की सूचना मिली थी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच शुरू की और मृतक की पहचान राजेंद्र गुप्ता के रूप में की। प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतक को किसी अज्ञात कार ने टक्कर मारी थी। इसके बाद पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और तकनीकी जांच के आधार पर संदिग्ध कार का स...