नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। मध्य जिले की आईपी एस्टेट पुलिस ने ब्लाइंड हिट एंड रन मामले में आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। हादसे में एक महिला की मौत हो गई थी। पुलिस ने बुधवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि महिला को टक्कर मारने वाली कार को भी जब्त कर लिया गया है। आरोपी की पहचान एमएएमसी कैंपस निवासी कुशल पाल तोमर के रूप में हुई है। वहीं, मृतक महिला की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। उसके पास से कोई ऐसे दस्तावेज नहीं मिले हैं, जिससे उसकी पहचान हो सके। पुलिस उपायुक्त निधिन वाल्सन ने बताया कि 25 अक्तूबर की दोपहर तकरीबन 2:30 बजे आईपी एस्टेट थाना क्षेत्र में सड़क हादसे की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने पर कोई चश्मदीद नहीं मिला। हादसे में घायल महिला को एलएनजेपी अस्पताल ले जाया जा चुका था। वहां डॉक्टरों ने उसे म...