दुमका, फरवरी 14 -- दुमका। राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव 21-28 फरवरी तक होगा। सड़क निर्माण और तैयारी जोरों पर है। वहीं हिजला गांव के ग्रामीणों ने बांस लगा कर सड़क जाम कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि अभी जो सड़क बन रही है वह गांव को जोड़ने वाले पीसीसी से बहुत नीचे हो रही है। ग्रामीणों ने ठेकेदार को कई बार कहा कि स्लोप बना दिया जाए लेकिन ठेकेदार काम नहीं कर रहा है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि सड़क अधिक ऊंची होने से कोई भी गाड़ी गांव में ले जाने में दिक्कत हो रही है। आने वाले समय मे एम्बुलेंस भी नहीं जा पायेगा। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक स्लोप को नहीं बनाया जाता है, तबतक सड़क जाम रहेगी। मौके में मंझी बाबा(ग्राम प्रधान)सुनिलाल हांसदा, एमेल मरांडी, दिलीप सोरेन, रुबिलाल हांसदा, जय गणेश हांसदा, नेबुलाल हांसदा, धनमुनि हेम्ब्रम, ललित हेम्ब्रम, दिली...