फरीदाबाद, अक्टूबर 19 -- हरियाणा के नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने जनता और पुलिस से सीधा संवाद करने के लिए खुला पत्र लिखने का सिलसिला शुरू किया है। शनिवार को जारी तीसरे पत्र में उन्होंने पुलिस अधिकारियों को साफ कहा है कि हिंसक प्रदर्शन की पटकथा लिखने और हिंसा करने वालों पर डंडा चलाएं। बहकावे में आए लोगों को समझाएं ताकि वे भविष्य में ऐसी गतिविधियों से खुद को दूर रखें। डीजीपी ओपी सिंह ने शनिवार के पत्र में कहा कि शांतिपूर्ण धरना, प्रदर्शन और जुलूस लोकतंत्र की ताकत हैं। उन्होंने पुलिसकर्मियों से कहा कि बल का प्रयोग करना अंग्रेजों का तरीका था, आज के भारत में बातचीत और समझदारी का रास्ता अपनाना चाहिए। युवा देश में हर बात पर लाठी चलाना समझदारी नहीं है। डीजीपी ने कहा कि भीड़ को दुश्मन नहीं, नागरिक समझें। युवाओं से जुड़ने के लिए खेलकूद और सा...