बगहा, मई 28 -- शनिचरी। योगापट्टी में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट में दोनों तरफ से रोड़ेबाजी हुई। गांव में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा। घटना मंगलवार की सुबह की बताई जा रही है। काफी मशक्कत के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने दोनों पक्ष के लोगों को समझा बूझकर शांत कराया। और मारपीट में घायल सभी महिलाओं को स्थानीय सीएचसी पहुंचाया। सीएचसी के डॉक्टर शाहिद एकबाल ने बताया कि थाना क्षेत्र के लालगढ़ गांव निवासी करिश्मा कुमारी 16 वर्ष , माधुरी देवी 40 वर्ष व शोभा देवी 30 वर्ष जख्मी हो गई है इनके सर में लाठी के वार से फट गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...