आरा, जुलाई 19 -- पीरो। पुलिस ने इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष सुबोध कुमार के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के जगदीशपुर पाठक गांव में छापेमारी कर नामजद आरोपित हरिहर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। मालूम हो कि एक सप्ताह पहले जमीन के चंद टुकड़ों को लेकर जगदीशपुर पाठक गांव के बधार में दो पक्षों में जमकर लाठियां चली थीं। इसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गये थे। ---- बहरी महादेव धाम में होगा कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पीरो। बहरी महादेव धाम में कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किये जाने को लेकर बलुआ टोला में बैठक की गई। अध्यक्षता पिंटू सिंह ने की। बैठक में शामिल बचरी, लहराबाद, बरांव, जगदीशपुर पाठक, बरौली, कचनथ, सुखरौली, रजेयां और सेदहां के सदस्यों को मिलाकर आयोजन समिति गठित करने का फैसला लिया गया। आगामी 17 अगस्त को बहरी महादेव धाम परिसर में भव्य समारोह में जन्माष्टमी...