दरभंगा, जुलाई 7 -- कमतौल। थाना क्षेत्र में बीते रविवार को मोहर्रम के दिन किसी बात को लेकर गंज रघौली और सुंदरपुर के एक ही समुदाय के दो गुटों में हिंसक झड़प हो गयी। इसमें कई लोग जख्मी हो गए। सभी ने जहां-तहां अपना उपचार कराया। जानकारी मिलने पर जब गंज रघौली में पुलिस पहुंची तब तक मामला शांत हो चुका था। लेकिन दो गुटों के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर रविवार को हुई मारपीट के बाद उत्पन्न तनाव गहराता चला गया, जो अगले दिन सोमवार को हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। इससे गांव का माहौल अशांत हो गया। जानकारी के अनुसार सोमवार को गंज रघौली का एक युवक खजूरवाड़ा होकर अपने गांव आ रहा था। उसे सुंदरपुर के लोगों ने रोककर मारपीट करने लगे। फिर अफवाह भी फैला दी गयी। इसके बाद सुंदरपुर से काफी संख्या में लोग गंज रघौली पहुंच गए और वहां के स्थानीय लोगों के साथ मारपीट करने लगे।...