साहिबगंज, जून 30 -- बरहेट। हिंसक झड़प में घायल जैप 9 के हवलदार मृत्युंजय कुमार सिंह की स्थिति गंभीर बनी है। डॉक्टर ने उनको बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है। उनके सीने में गंभीर चोट लगी है। एसपी अमित कुमार सिंह ने बताया कि घायल जवान का बरहेट के बाद सदर अस्पताल में प्रारंभिक इलाज कराया गया। लेकिन स्थिति में सुधार नहीं होने पर डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया । उसके बाद घायल हवलदार को सदर अस्पताल से एंबुलेंस से पटना ले जाया गया है। मौके पर सार्जेंट मेजर रोहित दुबे व नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...