मधुबनी, सितम्बर 7 -- मधवापुर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के बोकहा पश्चिम गांव में हिंसक झड़प के दौरान तीन लोग जख्मी हो गये। सभी जख्मियों का इलाज बेनीपट्टी में कराया गया। इस घटना में सात लोग नामजद किए गये हैं। मामला जमीन विवाद से संबंधित है। यह घटना बीते 28 जुलाई की है। इलाज करा कर घर लौटने के बाद पीड़िता नीलम देवी ने शनिवार को साहरघाट पुलिस को आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी। घायलों में अखिलेश्वर साह, विक्की कुमार और महाजन साह के नाम शामिल हैं। दर्ज एफआईआर के अनुसार झड़प में धारदार हथियार और लाठी का व्यवहार किया गया। दो लाख रुपये और गहने लेने का आरोप भी आवेदिका ने आरोपियों के खिलाफ लगायी है। घायलों में विक्रमादित्य यादव, रौशन यादव, आनंद यादव, लालबाबू यादव, प्रताप यादव, मनोज यादव और सूर्यकला देवी हैं। थानाध्यक्ष रकेश कुमार रौशन ने बताया कि मामले क...