धनबाद, जुलाई 14 -- महुदा। महुदा मोड़ स्थित हिंद होटल में शनिवार की रात भुरूंगिया 64 क्वार्टर निवासी विकास कुमार दास ने अपने पांच छह साथियों के साथ मिलकर रंगदारी नहीं देने पर होटल संचालक कामेश्वर सिंह पर हमला कर दिया, जिससे वह आंशिक रूप से घायल हो गए। इस घटना को लेकर कामेश्वर सिंह ने रविवार को महुदा थाना में लिखित शिकायत देकर विकास कुमार दास एवं उसके पांच छह साथियों पर होटल में घुसकर तोड़ फोड़ एवं मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस को दिए आवेदन में उन्होने लिखा है कि शनिवार की रात विकास कुमार दास अपने साथियों के साथ उनके होटल में आए और खाना खाकर एवं शराब पीकर जाने लगे। जब बिल भुगतान करने को कहा गया तो वह काउंटर पर पहुंचकर उन्हें धमकी देते हुए 25 हजार रूपये रंगदारी देने की मांग की, नहीं देने पर काउंटर में हाथ लगाकर नगदी उठाने लगा। जब मना किया...