प्रयागराज, अक्टूबर 5 -- प्रयागराज। श्री गुरु तेग बहादुर के त्याग और बलिदान को समर्पित निकाली गयी जागृति यात्रा मंगलवार को फाफामऊ होते हुए शहर पहुंचेगी। यात्रा का गुरु सिंह सभा खुल्दाबाद की ओर से भव्य स्वागत किया जाएगा। गुरु तेग बहादुर साहिबजी ने धर्म और मानवाधिकारों की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान कर दिया था। उनकी शहादत हिंद दी चादर के रूप में प्रसिद्ध है, जिसमें उन्होंने धर्म की रक्षा के लिए अपना जीवन अर्पित किया। हिंद की चादर में गुरु तेग बहादुर के साथ मति दास, सती दास और भाई दयाला की शहादत को भी याद किया जाता है। हिंद की चादर यात्रा तख्त श्री हरमंदिर साहिब पटना से निकाली गयी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...