बलिया, दिसम्बर 21 -- बांसडीह। क्षेत्र के केवरा गांव में रविवार को हिंदू सम्मेलन का आयोजन हुआ। कड़ाके की ठंड के बाद भी सैकड़ों ग्रामीण सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान पूर्व सैनिक सत्येंद्र कुमार मिश्र ने हिंदू एकता पर जोर देते हुए कहा कि समाज की मजबूती के लिए इतिहास से प्रेरणा लेकर संगठित होना आवश्यक है। स्वतंत्रता संग्राम में केवरा गांव के लोगों ने जिला मुख्यालय तक संघर्ष में भाग लिया था। कहा कि जली को आग कहते हैं, बुझी को राख कहते हैं, हिंदू को जो जगाए, उसे केवरा गांव कहते हैं। सम्मेलन में भारत माता की जय के नारा गूंजता रहा। इस मौके पर अरुण कुमार मिश्र, विद्यासागर सिंह,रामाशीष मौर्य, डॉ. अरविंद उपाध्याय आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...