देवरिया, दिसम्बर 22 -- तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अंतर्गत तृतीय चरण में होने वाले हिंदू सम्मेलन के लिए रविवार को विधि-विधान से भूमि पूजन हुआ। यह सम्मेलन विकास खंड के ग्राम महुअवा बजराटार में 28 दिसंबर को दोपहर 1 बजे से प्रस्तावित है। इसके लिए तेजी से तैयारियां जोरों से चल रही है। लोगों को जिम्मेदारी भी सौंप दी गई। भूमि पूजन कार्यक्रम में आयोजन समिति के अध्यक्ष बाबा बालक दास, जिला प्रचारक आकाश, खंड कार्यवाह सत्यकाम शाही, खंड संघ चालक स्वामीनाथ पटेल, चेयर मैन जनार्दन कुशवाहा, दिवाकर राव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...