झांसी, जून 21 -- झांसी/गरौठा, संवाददाता गरौठा में पिछले दिनों झले की तरफ झूल रही एचटी लाइन की चपेट में आने से नौ मवेशियों की झुलसकर मौत हो गई। लगातार शिकायतों के बाद तारों न बदले जाने से शुक्रवार को हिंदू समाज के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए। उन्होंने जमकर नारेबाजी की। जुलूस निकाला और एसडीएम कार्यालय का घेराव किया। उन्होंने बिजली विभाग पर ही मुकदमा दर्ज करने की वकालत की। उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। शुक्रवार को बड़ी संख्या मे हिंदू समाज के कार्यकर्ता एकत्र हुए। वह नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे। सौंपे ज्ञापन में बताया कि बीती 13 जून को गुरसरांय रोड पर उदयभान के खेत से निकली 11000 बोल्टेज हाईटेंशन लाइन के तार मात्र जमीन से 2 फीट ऊपर लटके हैं। जिसकी चपेट में आने से 9 पशुओं की करंट से झुलसकर मौत हो गई थी। इतनी बड़ी घटना के बाद भी हालात...