जौनपुर, अप्रैल 24 -- जौनपुर/मड़ियाहूं। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने सभा की। सद्भावना पुल स्थित नवदुर्गा मंदिर प्रांगण में शोक सभा और श्रद्धांजलि कार्यक्रम में दो मिनट का मौन रखा गया। विवेक सिंह ने कहा कि आतंकियों ने कायरता पूर्ण तरीके से हमला कर अमानवीय कृत्य किया है। भारत सरकार से मांग किया कि वहां की सुरक्षा की समीक्षा की जाए। इस मौके पर सर्वेश जायसवाल, प्रदीप सिंह रिंकू, शशांक सिंह रानू, जयकिशन साहू सहित अन्य लोग मौजूद थे। मड़ियाहूं के श्री रामलीला समिति के नेतृत्व में बुधवार को विभिन्न हिंदू संगठनों ने कैंडिल मार्च निकाला। कैंडल मार्च श्री रामलीला मैदान गोला बाजार से निकलकर नगर भ्रमण करते भगत सिंह तिराहे पर पहुंचा। मार्च में शामिल लोगों ने पाकिस्तान के विरोध में न...