मेरठ, मई 2 -- मेरठ, संवाददाता। पांच दिन पहले कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में अवैध रूप से कराए जा रहे दंगल में हिंदू युवक की पिटाई का मामला तूल पकड़ गया है। गुरुवार को पीड़ित परिजनों ने हिंदू संगठन से जुड़े पदाधिकारियों के साथ एसएसपी ऑफिस पर हंगामा किया। उन्होंने पूरी घटना को मॉब लिंचिंग से जुड़ा बताते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। एसएसपी ने मामले में थानेदार को फटाकर लगाते हुए सीओ को आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के खड़ौली गांव निवासी गौरव वाल्मीकि और उसके परिवार के साथ अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन सिरोही गुरुवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचे। गौरव ने आरोप लगाया कि 25 अप्रैल को वार्ड 38 से स्थानीय सपा महिला पार्षद के पुत्र दानिश सैफी ने अवैध रूप से दंगल कराया। इसमें मेरठ और आसपा...