हापुड़, दिसम्बर 28 -- बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में रविवार को हिंदू रक्षा दल ने विरोध प्रदर्शन किया। संगठन के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन पुलिस को सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के साथ हो रहे उत्पीड़न के मामलों में ठोस हस्तक्षेप कर, वहां रह रहे हिंदुओं की रक्षा और सुरक्षा सुनिश्चित कराई जाए। संगठन के सदस्यों ने कहा कि बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं पर हमले, उनके धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचाने और भय का माहौल बनाए जाने की घटनाएं सामने आ रही हैं, जो गंभीर चिंता का विषय हैं। कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में इन घटनाओं की निंदा करते हुए मानवाधिकारों के संरक्षण की मांग उठाई। प्रदर्शन के दौरान नारेबाजी की गई ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...