बदायूं, जून 23 -- बिसौली, संवाददाता। मुस्लिम धर्म की एक युवती ने धर्म परिवर्तन कर हिंदू युवक से आर्य समाज पद्धति से विवाह कर लिया। युवती के परिजनों ने युवक समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन अब युवती ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर अपने ही परिवार से ससुराल वालों को जान का खतरा बताया है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती नोएडा में अपने परिजनों के साथ रह रही थी। युवती ने बताया कि उसे हिंदू धर्म के प्रति आस्था हो गई, जिसके बाद उसने शुद्धिकरण कर धर्म परिवर्तन किया और बरेली के गुडलिया अरिल निवासी युवक कमल सिंह के साथ हिंदू रीति-रिवाज से आर्य समाज में विवाह कर लिया। युवती ने बताया कि उसने स्वेच्छा से शादी की है और अब हिंदू धर्म के अनुसार परंपराएं निभा रही है। इससे पहले आठ जून को युवती युवक के साथ चली गई। जानकारी होने पर ...