रांची, अप्रैल 29 -- रांची। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) में हिंदू छात्र संघ की ओर से मंगलवार को परशुराम जयंती मनाई गई। छात्रों ने भगवान परशुराम के जीवन और उनके सिद्धांतों को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनसे प्रेरणा लेने का संकल्प लिया। भगवान परशुराम को वीरता, सत्य और धर्म के रक्षक के रूप में याद करते हुए सबने उनके आदर्शों को आत्मसात करने की बात कही। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों की भागीदारी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...