प्रयागराज, जुलाई 29 -- प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हिंदू हॉस्टल में 'महामना भोजनालय का प्रारंभ किया गया है। कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव ने सोमवार को भोजनालय के सभागार का उद्घाटन किया। इस दौरान कुलपति ने हिंदू छात्रावास के सभागार का अवलोकन किया। उन्होंने रंगरोगन और मरम्मत के लिए छात्रावास प्रशासन को उचित दिशा-निर्देश भी दिए। भोजन सभागार में 88 विद्यार्थी एक साथ बैठकर भोजन कर सकेंगे। हिंदू हॉस्टल में 182 कमरें हैं, जिसमें करीब 364 विद्यार्थी रह सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...