मुरादाबाद, जून 5 -- मुरादाबाद। हिंदू कॉलेज में 24 यूपी बटालियन एनसीसी और नवी गर्ल्स बटालियन एनसीसी ने संयुक्त रूप से विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण किया। इस दौरान हिंदू कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एसएस रावत ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है। प्रत्येक व्यक्ति को सार्थक योगदान देना चाहिए। नीम, अशोक और शमी सहित अन्य पौधे रोपित किए गए। पौधरोपण कार्यक्रम में एनसीसी अधिकारी मेजर डॉ. मीनू मेहरोत्रा, कैप्टन राजीव चौहान, डॉ. अमित वैश्य, डॉ वीके तिवारी, माही, गुनगुन, खुशी, कविता नेगी, कनक शर्मा, संध्या, लव गुप्ता, किशन वर्मा, सत्येंद्र आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...