वाराणसी, दिसम्बर 29 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। धन धानेश्वर बस्ती के लोगों की ओर से रविवार को राजमंदिर स्थित काशी व्यायामशाला में आयोजित हिंदू सम्मेलन में मुख्य वक्ता काशी प्रांत संघ चालक अंगराज ने कहा कि जिस दिन हिंदू समाज एक स्वर में 'भारत माता की जय' बोलेगा, उसी दिन अखंड भारत का निर्माण होगा। अध्यक्षता करते हुए बिंदु माधव देवस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष मुरलीधर पटवर्धन ने कहा कि वर्तमान समय में हिंदू समाज का संगठित होना समय की आवश्यकता है। इससे पूर्व बाल स्वयंसेवकों ने खालसा पंथ की स्थापना, गुरु तेगबहादुर, गुरु गोविंद सिंह तथा उनके पुत्रों की शहादत पर आधारित नाट्य मंचन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में प्रो. माधव जनार्दन रटाटे, नरेश कन्नोजिया, अरुणिमा दीक्षित, डॉ. धर्मेंद्र पांडेय, श्रीनिवास देव, अनिरुद्ध चुणेकर, जयंती लाल शाह, संतोष सोलापुरकर...