भागलपुर, सितम्बर 19 -- भागलपुर । विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर हिंदी पखवाड़ा समारोह का आयोजन व्यंग्यकार सुनील कुमार पटेल के सौजन्य से आनंदगढ़ में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कविवर महेंद्र निशाकर ने की। मुख्य अतिथि डॉ. रमेश मोहन शर्मा, विशिष्ट अतिथि सुरेश सूर्य और उमाकांत भारती थे। मंच संचालन डॉ. नवीन निकुंज ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत में संगीतकार कपिल देव कृपाल की सरस्वती वंदना से हुई। गनगनिया के साथी इंद्रदेव ने अपनी कविता हमरो जिंदगी नदिया के धारा छै को प्रस्तुत किया। मौके पर युवा कवि शेखर खागड़ी, अभय भारती, कवि महेंद्र निशाकर, इंजीनियर वीरेंद्र सिंह, सुनील कुमार सिंह, मानसी कुमारी श्वेता, स्मिता, कुमारी मनीषा एवं अर्चना कुमारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...