टिहरी, सितम्बर 23 -- एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि के एसआटी परिसर में हिंदी विभाग की ओर से आयोजित हिंदी पखवाड़ा समारोह के तहत छात्र-छात्राओं के मध्य निबंध लेखन प्रतियोगिता कराई गई। जिसके परिणाम पखवाड़े के समापन पर किया जाएगा। मंगलवार को हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. अर्पणा सिंह ने बताया कि एनईपी पर निबंध प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें विभिन्न कक्षाओं के 40 छात्र-छात्राओं और 20 प्राध्यापकों ने शिरकत की। बताया कि शिक्षा विभाग के डॉ. मनोज नौटियाल, इतिहास विभाग के डॉ. पूरन लाल मीणा और डॉ. नीरज जोशी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। विजेताओं को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर डॉ. अमित कुमार शर्मा, डॉ. रोहित कुमार, डॉ. राजेश्वरी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...