अमरोहा, सितम्बर 15 -- जोया। मेरा युवा भारत अमरोहा के संयोजन में जिला युवा अधिकारी निशांत के निर्देशन में रविवार को ब्लॉक जोया के गांव अशरपुर फैज़गंज स्थित एमएच पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी जागरूकता संगोष्ठी व निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक लोकेश कुमार ने किया। प्रतियोगिता में छात्र- छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता में गुलेरना ने प्रथम, फिज़ा शकील ने द्वितीय, बुशरा ने तृतीय और सायमीन ने चतुर्थ स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। स्कूल प्रबंधक अलीमुद्दीन ने विजेताओं सहित सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...