नोएडा, सितम्बर 13 -- नोएडा। सेक्टर-62 स्थित आईएमएस में शनिवार को हिंदी दिवस मनाया गया। जनसंचार विभाग ने अनूठे अंदाज में विद्यार्थियों में कौशल विकास आधारित हिंदी टाइपिंग कार्यशाला आयोजित की। इसमें छात्रों को खेलो और याद रखो की अनूठी तकनीक से टाइपिंग की-बोर्ड को कंठस्थ कराया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को डिजिटल हिंदी कंपोजिंग के गुर सिखाए गए। बतौर प्रशिक्षक जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ.) सचिन मुख्य अतिथि के रूप में रहे। कार्यक्रम के दौरान आईएमएस नोएडा के महानिदेशक प्रोफेसर डॉ. विकास धवन और वाइस प्रेसिडेंट चिराग गुप्ता उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...