गाज़ियाबाद, जून 29 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। स्वच्छ हिंडन अभियान के तहत रविवार को ट्रांस हिंडन क्षेत्र में हिंडन नदी की सफाई का अभियान चलाया गया। इस अभियान का संचालन यूथ नेटवर्क के स्वयंसेवकों द्वारा किया गया, जिन्होंने हिंडन नदी में फैली गंदगी को बाहर निकाला। यूथ नेटवर्क के अध्यक्ष मयंक चौधरी ने बताया कि भारतीय जल कार्य संघ के सहयोग से यह अभियान चलाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य नदी को प्लास्टिक और जलकुंभि के प्रदूषण से मुक्त करना है। अभियान के दौरान राघव वर्मा, निर्मय गुप्ता, यश चौधरी, माधव सिंधवानी, काजल, शुभांजली यादव सहित अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...