बागपत, सितम्बर 11 -- हिंडन नदी में लगातार बढ़ते जलस्तर के कारण किनारे बसे गांवों के खेत जलमग्न हो गए हैं। इससे किसानों की गन्ना, ज्वार और सब्जी की खड़ी फसलें बर्बाद हो गईं, जिससे भारी आर्थिक नुकसान का अनुमान है। मुकारी, चमरावल, ललियाना, सरफाबाद, गढ़ी कलंजरी समेत कई गांवों से होकर बहने वाली हिंडन नदी में पानी का स्तर तेजी से बढ़ रहा है। खेतों में पानी भरने से किसानों की फसलें पूरी तरह नष्ट हो रही हैं। किसानों ने बताया कि उन्होंने कर्ज लेकर खेती की थी, जिससे अब वे कर्जदार हो गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...