हरिद्वार, मई 31 -- हरिद्वार, संवाददाता। खिल भारतीय मारवाड़ी खत्री समाज सेवा समिति की ओर से नई बस्ती खड़खड़ी के हिंगलाज भवन में श्री हिंगलाज माता, गंगा मैय्या, राधा-कृष्ण, गौरी शंकरतथा हनुमान की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई। कार्यक्रम के अध्यक्ष राजस्थान के पोखरण से विधायक महंत प्रताप पुरी ने कहा कि माता हिंगलाज की पूजा अर्चना से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। समिति अध्यक्ष जगदीश चंद्र भूत ने कहा कि इस भवन में मां हिंगलाज की प्रतिमा की स्थापना से श्रद्धालुओं को मां गंगा के साथ-साथ माता हिंगलाज के भी दर्शन का सौभाग्य मिलेगा। प्रबंधक देव भूषण पांडेय ने बताया कि हिंगलाज भवन अब देशभर के श्रद्धालुओं के लिए आस्था और संस्कृति का संगम स्थल बन चुका है। समारोह में कार्यक्रम संयोजक रामस्वरूप भूत, समिति सचिव पीतांबर दास, कोषाध्यक्ष ल...