दरभंगा, अक्टूबर 13 -- दरभंगा। यूनेस्को क्लब ऑफ दरभंगा, नॉर्थ बिहार हॉर्टिकल्चर सोसाइटी एवं रोटरी क्लब ऑफ मिथिला, दरभंगा के संयुक्त तत्वावधान में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन यूनेस्को क्लब के अध्यक्ष बिनोद कुमार पंसारी की अध्यक्षता में किया गया। नॉर्थ विहार हॉर्टिकल्चर सोसाइटी की अध्यक्ष डॉ. लता खेतान ने सदस्यों का स्वागत करते हुए विषय प्रवेश कराया और दीपावली के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने लोगों से बिना किसी व्यक्ति या पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए आपसी प्रेमभाव से दिवाली मनाने का आह्वान किया। यूनेस्को क्लब के अध्यक्ष बिनोद कुमार पंसारी ने कहा कि दिवाली सिर्फ दीप जलाने का ही नहीं, बल्कि मन के भीतर के प्रकाश को जगाने का संदेश देता है। यूनेस्को क्लब के मीडिया इंचार्ज डॉ. आरएन चौरसिया ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए दिवाली को धार्मिक, सामाजिक एवं ...