मधुबनी, जुलाई 30 -- मधुबनी। 'हंसी के रंग नए हिन्दुस्तान के संग कार्यक्रम में शहर के आरके कॉलेज सेमिनार हॉल में हास्य-व्यंग्य के कवियों को सुनने सैकड़ों लोग पहुंचे। करीब साढ़े तीन घंटे तक दर्शकों ने हसगुल्ले का लुत्फ उठाया। कवि सम्मेलन का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि सुमन प्रसाद साहु, डीपीआरओ परिमल कुमार, आरके कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार सहित अन्य अतिथियों ने किया। अतिथियों ने कहा कि लोकप्रिय अखबार 'हिन्दुस्तान केवल विश्वसनीय खबरें ही नहीं परोसता बल्कि इनका सामाजिक सरोकार से भी गहरा नाता है। वक्ताओं ने कहा कि 'हिन्दुस्तान समय-समय पर समाज के हर वर्गों का ख्याल रखते हुए उनकों अपनी कड़ी में जोड़ता है। छात्रों को प्रोत्साहित करने से लेकर लोगों को इस जद्दोजहद भरी जिंदगी में कुछ पल के लिए हंसने-गुदगुदाने का अवसर प्रदान करता है। अतिथियों ने 'हिन्द...