उन्नाव, फरवरी 4 -- हिलौली,संवाददाता। ब्लाक हिलौली के गांव शिवदीन खेड़ा स्थित सिद्धपीठ बड़े बाबा मंदिर परिसर मे रविवार रात अखिल भारतीय कवि सम्मेलन हुआ। जिसमें वाणी पुत्रों ने हास्य व्यंग्य की रचनाओं पर खूब ठहाके लगवाए। कवियों की कविताओं का आनंद उठाने के लिए श्रोता रात भर मौजूद रहे। कवि सम्मेलन की शुभारम्भ पुरवा ब्लाक प्रधान संघ के अध्यक्ष प्रतिनिधि अमित त्रिवेदी ने किया। इसके बाद इसके बाद कवियत्री मीरा तिवारी प्रतापगढ़ ने वाणी वंदना करके पढ़ा, वीणा मधुर बजादो मां, मैं मतिअंध मूढ अज्ञानी दया करो हे मां कल्यानी। हास्य कवि सौरभ जायसवाल ने पहिनै रूपानी हीलबाज न मिले, बस प्रभू पत्नी रीलबाज न मिले सुनाकर खूब तालियां बटोरी। श्रृगांर की कवियत्री कृपा संगम मध्यप्रदेश ने रचना पढ़ी कह रहा है खनकता ये कंगन मेरा, प्रेम गंगा के जैसा है पावन मेरा। हैदरगढ़ के क...