हाथरस, सितम्बर 9 -- हाथरस। मेला श्री दाऊजी महाराज के मेला पंडाल में सोमवार को एक हास्य नाटक का मंचन सरिता यादव के निर्देशन में किया गया। द ग्रेट राजा मास्टर नाम से हास्य नाटक का मंचन लखनऊ की सांस्कृतिक, शैक्षिक सामाजिक संस्था के बैनर तले हुआ। नाटक में राजा मास्टर का किरदार धीरेंद्र कुमार पांडेय, दिलेनादान का अभय प्रताप सिंह, महंगुया का प्रीत मिश्रा, गाजर गजरपुरी का ललित यादव, चम्पाकली का प्रियांशी मौर्या और चम्पाकली की अम्मा का सरिता यादव ने निभाया। दिनेश भारती द्वारा लिखित नाटक के बारे में निर्देशक सरिता यादव ने बताया कि नाटक द ग्रेट राजा मास्टर ड्रामा कंपनी में जिन तत्वों ने मुझे इस नाटक के निर्देशन के लिए आकर्षित किया है, वह है आज के सामाजिक प्रणाली के अंतर्गत अपने अच्छे खासे चलते हुए काम को छोड़कर ज्यादा शोहरत पाने के चक्कर में अपने क...