बरेली, फरवरी 22 -- उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी लखनऊ और एसआरएमएस रिद्धिमा के संयुक्त तत्वावधान में संभागीय नाट्य समारोह का समापन हो गया। शुक्रवार को लखनऊ की सांस्कृतिक शैक्षिक एवं सामाजिक संस्था कृति की ओर से व्यंगकार स्वर्गीय केपी सक्सेना लिखित हास्य नाटक 'बाप रे बाप का मंचन हुआ। सुनील सोनू निर्देशित इस नाटक के केंद्रीय पात्र घर के मुखिया बद्रीनाथ भटनागर हैं। जो अपने बेटे विकास, बहू मीनू और नौकर नूरबक्श के साथ रहते हैं। नाटक बद्रीनाथ के गुम हो जाने से आरंभ होता है। जो किसी को जानकारी दिए घर से चले गए। विकास थाने में पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाता है, लेकिन पुलिस की ओर से कुछ न किए जाने पर वह पिता को खोजने वाले को इनाम देने की घोषणा करता है। पांच हजार रुपये के इनाम के लालच में तरह-तरह के लोग विकास के सामने खुद को उसका बाप बना कर पे...