मुजफ्फरपुर, सितम्बर 21 -- मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता नवोत्साह साहित्य संगम की मुजफ्फरपुर जिला इकाई का गठन समारोह एवं हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन रविवार को मझौलिया चौक स्थित एक होटल में हुआ। कार्यक्रम तीन सत्रों में आयोजित किया गया। इसमें जिला इकाई का गठन, अतिथियों का सम्मान एवं हास्य कवि सम्मेलन शामिल था। इसमें श्रोता जमकर झूमे। कवि सम्मेलन में सरफराज अहमद 'हिंदुस्तानी ने शायरी सुनाकर तालियां बटोरीं। वहीं, आर्यन राज ने ...शांति है सौम्यता का, प्रस्फुटित हैं जिससे धर्मराह..., सागर श्री ने ...ये तो माली बताएगा कि बागों में गुलाब क्या था..., मुस्कान केशरी ने जिंदगी को जिंदगी हम कह रहे..., अभय कुमार शब्द ने ...कैसे तुझ पे यकीं हम करें..., गौतम कुमार वात्स्यायन ने ...मुझको उसका चेहरा पल‑पल खींच रहा... सुनाया। इसके अलावा भी अन्य कवियों ने अपनी...