जमशेदपुर, नवम्बर 6 -- जमशेदपुर। टाटानगर से राउरकेला और हावड़ा के बीच ट्रेनों की लेटतीफी कम नहीं हो रही है। इससे रोज हजारों यात्री परेशान हो रहे हैं। गुरुवार को हावड़ा से जनशताब्दी और इस्पात एक्सप्रेस 3 से 4 घंटे लेट से टाटानगर आई। जबकि छपरा टाटानगर एक्सप्रेस को रेलवे ने बेवजह एक डेढ़ घंटे से ज्यादा समय तक गम्हरिया स्टेशन पर रोक रखा था। बताया है कि मालगाड़ियों के कारण यात्री ट्रेनों को चक्रधरपुर मंडल में रोकने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...